Attack on children taking coaching

Nuh में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की Coaching लेने वाले बच्चों पर हमला, महिला सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

नूंह में तावडू के हसनपुर गांव में स्थित निजी फार्म हाउस में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की कोचिंग लेने वाले बच्चों पर हुआ हमला और लूटपाट के मामलों में पुलिस ने एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो मुख्य व षड्यंत्रकारी सरगनाओं को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है और इस दौरान पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार हसनपुर निवासी फार्म हाउस मालिक सरवर ने बताया कि करीब 8-10 दिन पहले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि बच्चों के सेमिनार के लिए फॉर्म हाउस की आवश्यकता है। इस पर सरवर ने हां कर दी और उसने फॉर्म हाउस को 20 हजार रुपए की एडवांस देकर 17 और 18 जनवरी के लिए बुक कर दिया। गत 17 जनवरी को दोपहर के बजे, 6 युवतियां और 27-28 युवक फॉर्म हाउस पहुंचे। उन्हें देखकर 7-8 बदमाश लाठी और डंडों से लैस थे, जबकि एक के पास पिस्टल भी थी। उन्होंने 60 हजार रुपए को छीन लिया और फॉर्म स्टॉफ और सेमिनार में मौजूद बच्चों से भी लूटपाट की। इस दौरान कुछ बच्चे भाग गए और शोर-शराबा के बाद पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई।

पुलिस ने भागते हुए बदमाशों को पकड़ा

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने कुछ बदमाशों को देखकर कैश को लेकर भागते हुए पकड़ा, जबकि 6 बदमाश उनके साथ ही मौके पर ही दबोचे गए। इन आरोपियों का नाम धर्मेंद्र, सुरेश, विष्णु, अंकित, अजय और रवि बताया गया है। नूंह पुलिस की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए दो नामजद आरोपी आशा और राकेश भंडारी सहित अन्य को गिरफ्तार किया है।

बच्चों से 12 ब्लेंक चेक हुए बरामद

इस कड़ी में आरोपी विनय दहिया को ओमेक्स सिटी थाना मुरथल जिला सोनीपत से गिरफ्तार किया गया, जबकि राकेश भंडारी को इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। विनय के बच्चों से 12 ब्लेंक चेक बरामद हुए हैं, जबकि राकेश के दिल्ली वसंत विहार ठिकाने से डिग्री दस्तावेज व कंप्यूटर उपकरण आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।