साइबर थाने पर हमला देश व प्रदेश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल : अतिरिक्त मुख्य सचिव

पंचकुला हरियाणा

हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि नूंह में साइबर थाने पर हुए हमले की जांच की जाएगी। यह हमला देश व प्रदेश की सुरक्षा पर बड़ा हमला है। मेवात में स्थायी तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स का एक केंद्र स्थापित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भड़काउ संदेश भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे तत्वों पर नजर रखे हुए है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों से नूंह में शांति बहाली के लिए सहयोग की अपील कर रहे थे। टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा करने में सक्षम है। फिलहाल शनिवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। नूंह में धार्मिक यात्रा पर हुए हमले के बाद जो हालात बने हैं, उसमें अब तक 93 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों पर है पूरी निगरानी

टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्वयं नूंह व प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। जिला नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, रेवाड़ी-फरीदाबाद में 3-3 व पलवल में 18 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि नूंह व आसपास के जिलों की स्थिति नियंत्रण में है। अगर किसी को अशांति फैलाने वालों पर शक हो तो पुलिस के 112 नंबर पर तुरंत डायल करें।

राजधानी के नजदीक साबइर थाने पर हमला जांच का विषय

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि नूंह के साइबर थाने पर हुए हमले में असामाजिक तत्वों की साजिश होने से इंकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान समय में संगठित साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक साइबर थाने पर हमला होना जांच का विषय है। सरकार मामले में गहनता से जांच कर रही है। इसके बाद हालात की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *