weather 17 4

महिला CM पर हमले से गुस्सा फूटा, गुरुद्वारा कमेटी ने कहा- शर्मनाक और निंदनीय

हरियाणा पानीपत

➤दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर हमले की घटना की निंदा
➤गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
➤गहन जांच और सच सामने लाने की मांग

समालखा,अशोक शर्मा
गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने कमेटी की मिटिंग के दौरान कहा कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की घटना बेहद निंदनिय है।ऐसी घटना लोकतंत्र को कमजोर करती है।इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए।

WhatsApp Image 2025 08 20 at 16.48.30


बिल्ला ने कहा कि ऐसी घटनाएं आम लोगो और बड़े नेताओं के बीच दूरी बढ़ाती है।एक महिला मुख्यमंत्री पर इस तरह का हमला उनकी सुरक्षा करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर भी सवाल खड़े करती है।बिल्ला ने कहा कि जो कोई भी है दिल्ली पुलीस को वो सत्य सामने लाना चाहिए कि जिस वजह से दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर हमला हुआ है।उन्होंने कहा एक शख्स जिसका नाम राजेश भाई खिम्जी है को गुजरात से दिल्ली सीएम को सिर्फ थप्पड़ मारने आया था।गुरुद्वारा कमेटी इस घटना की कड़े शब्दो में निंदा करती है।लोकतंत्र के लिए ऐसी घटना बेहद शर्मनाक है।

Whatsapp Channel Join