हमला

जींद में भाजपा नेता के घर में घुसे हमलावर, फायरिंग से मां घायल—गला दबाने की भी कोशिश, बाल-बाल बचे तीनों भाई

हरियाणा जींद

हरियाणा के जींद में भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा और उनके परिवार पर बड़ा हमला हुआ। शनिवार देर शाम शिव कॉलोनी स्थित उनके घर में घुसे 4-5 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उनकी वर्षीय मां अर्चना शर्मा छर्रा लगने से घायल हो गईं। वहीं, नरेंद्र शर्मा और उनके दोनों भाई किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

हमलावर सिर्फ गोली चलाकर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने नरेंद्र शर्मा का गला दबाने की भी कोशिश की। लेकिन किसी तरह वह खुद को छुड़ाने में कामयाब रहे। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

फायरिंग से पहले दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ था, जिसमें लाठी-डंडे और हथियार निकाले गए थे। इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है।

Whatsapp Channel Join

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अर्चना शर्मा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें