deported

अमेरिका में घुसने की कोशिश पड़ी भारी, पानीपत के डिलीवरी बॉय को किया डिपोर्ट, एजेंटों पर केस दर्ज

हरियाणा पानीपत

पानीपत के मुखीजा कॉलोनी के रहने वाले शुभम का अमेरिका जाने का सपना एक बुरे अनुभव में बदल गया। अवैध रूप से दीवार फांदकर अमेरिका में घुसने की उसकी कोशिश नाकाम रही, और 28 फरवरी को उसे डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया।

शुभम ने बताया कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता था और ज्यादा पैसे कमाने के लिए अमेरिका जाना चाहता था। इस दौरान गांव अहर (पानीपत) के दो सगे भाई संदीप और मंदीप ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा दिया। उन्होंने पासपोर्ट और 6 लाख रुपए लिए, फिर धीरे-धीरे कुल 32 लाख की ठगी कर ली।

कैसे हुआ डिपोर्ट?

शुभम को ब्राजील भेजा गया, फिर वहां से अलग-अलग रूट्स से अमेरिका पहुंचाया गया। 28 जनवरी को एजेंटों ने उसे दीवार फांदकर अमेरिका में घुसने को कहा, लेकिन अमेरिकी पुलिस ने पकड़कर कैंप में डाल दिया। वहां से गैरकानूनी प्रवासी करार देकर उसे पनामा डिपोर्ट कर दिया गया, और अंत में 28 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट लाकर छोड़ दिया गया।

Whatsapp Channel Join

भारत लौटते ही शुभम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संदीप और मंदीप के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब जांच जारी है और एजेंटों की गिरफ्तारी की संभावना है।

अन्य खबरें