Samalkha College student attacked

Panipat : Samalkha में झगड़े का समझौता करवाने की मिली सजा, Student पर चाकू से जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के खंड समालखा स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जब दो गुटों में हुए झगड़े में एक तीसरा छात्र बीच-बचाव करने आया तो रंजिशन दूसरे छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के दौरान अन्य छात्र वहां पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिमांशु ने समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत टीडीआई सिटी का निवासी है और समालखा स्थित पाइट कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि पाइट कॉलेज में 18 अक्तूबर को लोकेश के साथ फस्ट ईयर में पढ़ने वाले शिवांक का झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद उसने दोनों का बीच-बचाव करवाया। उस दौरान शिवांक ने हलदाना चौकी पुलिस को लड़ाई की शिकायत दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

हिमांशु का आरोप है कि वह कॉलेज जाने के लिए वीरवार सुबह समालखा के पुराना बस अड्‌डे पर उतर गया। इसके बाद शिवांक वहां पहुंचा और उस पर रंजिशन चाकू से हमला कर दिया। हिमांशु का आरोप है कि शिवांक ने उसकी हत्या करने के इरादे से ही उस पर हमला किया। वह उसकी छाती में चाकू मारने लगा तो उसने शिवांक का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद शिवांक ने उसके हाथों व पैरों पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे दोस्त सावन ने बीच-बचाव करते हुए उसे छुड़वाया। इसके बाद शिवांक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।

Whatsapp Channel Join