रोहतक के लाढ़ौत रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से लाखों रुपए का कैश लूटने से बच गया। इस एटीएम को बदमाशों ने देर रात गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया था। जब वह सफल नहीं हुए तो गैस कटर व सिलेंडर वहीं पर छोड़कर फरार हो गए है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि इस एटीएम में कितना कैश था लेकिन फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।
मामला देर रात लगभग 3:00 का है जब अज्ञात बदमाश गैस कटर लेकर लाढ़ौत रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुस गए और उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। हालांकि एटीएम के बाहर की बॉडी को काटने में सफल हो गए थे। लेकिन कैश ट्रे तक नहीं पहुंच पाए। आखिर अपनी असफलता को देखते हुए वह गैस कटर को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
सुबह इसकी सूचना पुलिस और बैंक ऑफ बड़ोदा को दी गई। जिसके चलते सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। राहत की बात यही रही की एटीएम में रखा कैश लुटने से बच गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच करने में जुटी हुई है। ताकि यह पता चल सके की एटीएम को लूटने का प्रयास करने वाले कितने लोग थे और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी पहचान हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।