लापरवाही भारी पड़ी एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही भारी पड़ी, एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

हरियाणा

Bhiwani Postal Robbery Attempt: भिवानी में दिनदहाड़े लूट के प्रयास के मामले में एसएचओ समेत चार पुलिसवाले निलंबित कर दिया गए हैं। बता दें कि मंगलवार सुबह पतराम गेट स्थित डाकघर शाखा के बाहर एक पोस्टल असिस्टेंट पर दो बदमाशों ने पिस्तौल तानकर लूटने की कोशिश की। कर्मचारी हैंडपंप से पानी की बोतल भर रहा था, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका बैग छीनने का प्रयास किया। हालांकि, बैग में कैश न होकर कर्मचारी का निजी सामान था। बदमाशों ने हथियार लहराते हुए मौके से भागने में सफलता पाई।

घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर देर से पहुंची, जिससे नाराज पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिटी पुलिस थाना एसएचओ सत्यनारायण, चौकी इंचार्ज, पीसीआर और रायडर इंचार्ज को निलंबित कर दिया। इस मामले को सुलझाने के लिए सीआईए की टीम सक्रिय हो गई है और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।