Bahadurgarh एमआईई पार्ट-1 स्थित एक जूता फैक्ट्री में शुक्रवार को भयंकर आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया, कई मशीनें क्षतिग्रस्त हुईं और इमारत को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।
दिल्ली निवासी अनिल की “बंसल पॉलिमर्स” नामक यह फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में स्थित है, जहां जूते बनाए जाते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे काम चल रहा था, तभी अचानक एक हिस्से में आग लग गई। मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन तब तक आग ने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया था। ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई और आसमान में काले धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा। हालात की गंभीरता को देखते हुए खरखौदा और रोहतक से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।