हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बिजनेसमैन की करीब 20 लाख रुपए की कीमत की क्रेटा गाड़ी को चोरों ने अपनी गाडी से पहुंचकर चोरी किया। चोरी में चोर ने गाड़ी के साथ ही मिनी लैपटॉप भी लेकर पहुंचे, जिसका उपयोग उन्होंने कार को डी-कोड करने में किया। पूरा घटनाक्रम करीब 10 मिनट के अंदर ही संपन्न हो गया।
वहीं घटना का पता बिजनेसमैन को सुबह चला, जब उन्हें अपनी गाड़ी के गायब होने की जानकारी मिली। उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और चोर की हरकत को कैमरे में कैद पाया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने तत्काल चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर ने सबसे पहले क्रेटा कार के दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर वापस अपनी कार में जाकर मिनी लैपटॉप लेकर आया। इसके बाद चोर ने कार का लॉक तोड़ा और गाड़ी को चुरा लिया। बता दें कि बिजनेसमैन राजीव कुमार गुरुग्राम के मानेसर में फैक्ट्री चलाते हैं, रोजाना शाम को घर वापस आने के बाद अपनी सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी को बाहर खड़ी करते थे।

डी-कोड कर बिना चॉबी के गाडी स्टार्ट
चोर ने मिनी लैपटॉप का उपयोग करके कार को डी-कोड किया, जिससे वह बिना चाबी के ही गाड़ी को स्टार्ट कर सका। उसने मात्र 10 मिनट में गाड़ी का दरवाजा तोड़ा और फिर गाड़ी लेकर बच निकला। घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। चोर द्वारा किए गए हादसे की पूरी जानकारी पुलिस को सौंपी गई है, ताकि उन्हें चोर की शीघ्र गिरफ्तारी करने में सहायता कर सके।

