नूंह पुलिस द्वारा राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की गई गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने लघु सचिवालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें को रद्द कर जल्द से जल्द उसे रिहा किए जाने की मांग भी की गई है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि आज राष्ट्रीय बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ पिछले दिनों नूंह पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते न केवल गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, बल्कि उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने का कार्य भी किया गया, जो कि सरासर गलत है।
बिट्टू को गिरफ्तार करना राजनीतिक षडयंत्र
बिट्टू बजरंगी धर्म के लिए कार्य करने वाला सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता है। जो कि स्वयं भी बीती 31 जुलाई को नूंह में निकाली जा रही ब्रज मंडल शोभायात्रा में गया था। जहां विशेष समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा उस यात्रा पर हमला किया गया था। इस दंगे में बहुत से लोग मारे गए और कई घायल भी हुए। इतना ही नहीं वहां उपद्रवियों ने सैंकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बावजूद इसके बिट्टू बजरंगी पर इस मामले में संगीन धाराओं में झूठा केस दर्ज करके नूंह पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया, जो कि एक राजनीतिक षड्यंत्र है।

पुलिस से नहीं छीने कोई हथियार
बिट्टू बजरंगी ने पुलिस की कार्रवाई में न तो कोई बाधा डाली और न ही पुलिस से कोई हथियार छीने। जबकि प्रशासन की सीआईडी की रिपोर्ट थी कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान दंगा होने की पूरी आशंका है। बावजूद इसके नूंह जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर कोई इंतजाम नहीं किए गए। इससे साफ जाहिर होता है कि नूंह में हुए दंगे का दोषी वहां का प्रशासन भी है।
दंगा भड़काने वाला विधायक मामन खान
उन्होंने कहा कि नूंह में दंगा भड़काने वाला विधायक मामन खान है। उसके खिलाफ नूंह प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए यह भी मांग करते हैं कि विधायक मामन खान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और बिट्टू बजरंगी पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को रद्द कर उसे जल्द से जल्द रिहा करने का कार्य किया जाए।