Balloon printed with Pakistan Airlines logo

Fatehabad में पाकिस्तान एयरलाइन्स लोगो एवं झंडा छपा मिला गुब्बारा, लोगों में दहशत, जहाज की तरह आकृति

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फतेहाबाद जिले में पाकिस्तान एयरलाइन्स के लोगों वाले गुब्बारे की तीसरी घटना हुई, जो कि बारिश के समय खेत में मिला है। इस तरह के गुब्बारे पहले भी दो अलग-अलग गांवों में मिल चुके हैं। इन गुब्बारों के आने का कोई सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार खाबड़ा कलां के किसान कृष्ण कुमार के खेत में सुबह के समय ऐसा हवाई गुब्बारा मिला। जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो और पाकिस्तान का झंडा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। पहली घटना दिसंबर की रात को शेखुपुर दड़ौली के पास हुई थी, जहां भी किसान के खेत में ऐसा गुब्बारा मिला। जिस पर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो था। यह खबर गांव में चर्चा का विषय बन गई थी।

download 1 9

इससे पहले नवंबर की शुरुआत में भूथन कलां के खेतों में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था। उस दिन गुब्बारे के साथ एक डोरी भी थी, जो खेत में फंस गई थी। सिरसा जिले में भी इस तरह के गुब्बारे की रिपोर्ट आई थी। यह सब बातें जांच के अभ्यास के तहत अभी तक स्पष्ट नहीं हुई हैं।

download 24