Haryana के नूंह जिले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी और गुप्तचर इकाई नूंह की संयुक्त कार्रवाई में एक बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार किया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार और निरीक्षक सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
बडकली चौक पर पकड़ा गया परिवार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाम करीब 6 बजे बडकली चौक, नगीना के पास ऑटो में नूंह की तरफ आते हुए पांच सदस्यों वाले इस परिवार को रोका। पकड़े गए लोगों में इम्तियाज, उनकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
गिरफ्तार बांग्लादेशियों की कहानी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये लोग 22 जनवरी 2025 को रेवाड़ी में पकड़े गए अन्य बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद से इधर-उधर भटक रहे थे। ये लोग पिछले कुछ दिनों से मेवात के ईंट भट्ठों पर काम की तलाश में घूम रहे थे, लेकिन किसी ने इन्हें काम नहीं दिया। इसके बाद इन्होंने दिल्ली जाने और वहां से ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल पहुंचने की योजना बनाई थी।
नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि परिवार का मुखिया इम्तियाज भारत में कब और कैसे आया। बताया जा रहा है कि वह करीब 10-12 साल की उम्र में किसी के साथ भारत आया था।
फिलहाल पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, वहीं तीन नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच में जुट गई है।