Narnaul

Road Accident में बैंक मैनेजर की मौत, पढ़िए कैसे हुआ हादसा

हरियाणा

नारनौल में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई, Accident में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि वह गांव बुरावड़ा का रहने वाला है। उसका बेटा आशीष एचडीएफसी बैंक कोटपुतली में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर था। वह घर पर कहकर गया था कि बैंक के काम से नारनौल जा रहा है। जब आशीष नारनौल के नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिससे अंदर बैठे कार चालक की मौत हो गई। हादसे की जगह मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। पिता के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अन्य खबरें