Ramesh Batterywala

बरवाला नगर पालिका चेयरमैन Ramesh Batterywala का भाजपा से इस्तीफा

हरियाणा बड़ी ख़बर राजनीति विधानसभा चुनाव हिसार

हिसार जिले की बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन Ramesh Batterywala ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भेजा है। इस्तीफे में बैटरीवाला ने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी है।

भाजपा ने इस बार बरवाला सीट पर रणबीर गंगवा को उम्मीदवार बनाया है। गंगवा पहले नलवा से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार उन्हें बरवाला से टिकट दिया गया है। स्थानीय भाजपाई गंगवा की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बाहरी प्रत्याशी मानते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। र

download 4

मेश बैटरीवाला भी गंगवा की उम्मीदवारी से नाराज होकर पार्टी छोड़ चुके हैं, जिससे बरवाला में गंगवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रमेश बैटरीवाला ने अपने इस्तीफे की कॉपी कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा भाजपा के संगठन मंत्री को भी भेजी है।

अन्य खबरें