DAV Police Public School

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

हरियाणा पानीपत

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार दिनांक 1 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया जिसके अंतर्गत पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों ने सर्वप्रथम सरस्वती मां की वंदना की। नन्हे-मुन्नों ने भाषण, भावाभिव्यक्ति, गायन एवं नृत्य के माध्यम से विद्या की देवी सरस्वती मां के प्रति अपना प्रेम एवं श्रद्धा भाव दर्शाया। सभी बच्चे पीले रंग के परिधानों में सरसों के फूलों की तरह खिल रहे थे।

बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के साथ पतंगें उड़ाने का भरपूर आनंद उठाया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता अरोड़ा जी ने विद्या की देवी सरस्वती माँ को पुष्प अर्पित किए और सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था और मां सरस्वती जी अस्तित्व में आई थी इसलिए हम संगीत, ज्ञान, कला, विद्या, वाणी और ज्ञान की देवी सरस्वती के समर्पण में इस दिन को मनाते हैं।

2

छात्रों को कड़ी मेहनत से विद्या ग्रहण कर मां सरस्वती को प्रसन्न करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा विद्यादायिनी माँ सरस्वती सभी पर ज्ञान, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद बनाए रखें ताकि हमारे बच्चे समाज कल्याण और राष्ट्र निर्माण के पथ पर सदैव अग्रसर रहें। सभी अध्यापकगण इस अवसर पर मौजूद रहे।

अन्य खबरें