हरियाणा के जिला सोनीपत में किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है। प्रदेशभर के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। देश का किसान वर्ग आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रहा है। वहीं मंगलवार को किसानों ने मिलकर सोनीपत में दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर ट्रैक्टर यात्रा रिहर्सल की। यह ट्रैक्टर यात्रा रिहर्सल गोहाना और खरखौदा में निकाली जा रही है।
इससे पहले जिलेभर के किसान बरोणा चौक बाईपास पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद रिहर्सल के लिए खरखौदा के बरोणा चौक बाईपास से किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के साथ यात्रा की शुरुआत की। ट्रैक्टर यात्रा दिल्ली चौक, थाना कलां चौक, बस स्टैंड से होते हुए तहसील के सामने तक शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जा रही है।
इस मौके पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च को लेकर प्रदेश भर के सभी जिला और ब्लॉक स्तर पर तैयारी चल रही है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनवाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने, वर्ष 2013 भूमि अधिग्रहण दोबारा लागू करवाने, लखीमपुर मौत मामले में न्याय दिलाने और मनरेगा को खेती से जोड़ने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के ही नहीं, बल्कि पंजाब के भी किसान 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और डबवाली बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इसके सभी सभी किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि अब हरियाणा और पंजाब का किसान आरपार की लड़ाई लड़ने जा रहा है। अब सबसे पहले लीडरशिप गोली खाने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस के कमीश्नर को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है। अगर सरकार ने किसानों को रोकने का काम किया तो वहीं पड़ाव डालकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।