हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में किसानों द्वारा पदाधिकारीयो की मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान किसानों ने 13 फरवरी को एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया हैं। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है जो वायदा सरकार द्वारा किया गया था उस पर सरकार खरी नहीं उतरी। अब वह अपनी मांगों को मंगवाने के लिए एक बार फिर दिल्ली की तरफ रुख करेंगे।
किसानों का कहना है कि दिल्ली कूच को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर सभी किसानों की ड्यूटी लगाई गई। दिल्ली कूच से पहले किसान 2 फरवरी को कुरुक्षेत्र में एक ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। यह ट्रैक्टर मार्च करीब 15 किलोमीटर तक निकाला जाएगा। इस ट्रैक्टर मार्च का उद्देश्य किसानों को दिल्ली कूच के लिए प्रेरित करना है।
