bhaaree baarish ke chalate relave ka phaisala, hisaar-revaadee-dillee root kee chaar trenen radd

भारी बारिश के चलते रेलवे का फैसला, हिसार-रेवाड़ी-दिल्ली रूट की चार ट्रेनें रद्द

हरियाणा हिसार

उत्तर रेलवे ने भारी बारिश के चलते सोमवार को हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार रूट पर चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें से 3 ट्रेनें सोमवार और एक ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। यह ट्रेनें विभिन्न जिलों से होती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। बता दें कि हिसार रूट पर रोजाना हजारों यात्री आवागमन करने करते हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तीन दिन से भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे की तरफ से हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार रूट पर चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। पिछले 3 दिनों से रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार को एक घंटे तेज बारिश के बाद रविवार को सुबह से शाम तक मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद तेज बारिश भी हुई। वहीं शाम को भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम पूरी तरह ठंडा हो चुका है। तापमान लुढ़ककर 30 डिग्री से नीचे आ चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने हिसार-रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर चलने वाली 4 ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि तीन दिन से मौसम खराब रहने और भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दो ट्रेन रेवाड़ी-हिसार और दो ट्रेनें हिसार-दिल्ली के बीच रद्द की गई हैं। रेलवे की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

-दिल्ली-हिसार रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04351 11 सिंतबर को रद्द की गई है।

-रेवाड़ी-हिसार रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04367 11 सिंतबर को रद्द की गई है।

-हिसार-रेवाड़ी रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04368 11 सिंतबर को रद्द की गई है।

-हिसार-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04352 12 सिंतबर को रद्द की गई है।