IMG 20250410 WA0003

पानीपत में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न: शोभायात्रा, नृत्य-नाटिका, शहनाई-भजन और बोलियों की परंपरा ने रचा भव्य आध्यात्मिक इतिहास

हरियाणा पानीपत

पानीपत की ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरा पर भगवान महावीर का 2624वां जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रात: काल प्रभात फेरी और विमानोत्सव से आरंभ हुए कार्यक्रम की शोभा देखते ही बनती थी।

पालकी यात्रा से लेकर भव्य रथ यात्रा तक
श्री नेमिनाथ जिनालय, मेन बाजार से भगवान महावीर की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर बैंड-बाजों के साथ जैन किड्स स्कूल, जैन मोहल्ला तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहां इंद्र बने श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक, पूजन एवं आरती की।

मुख्य अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन
भगवान महावीर के चित्र का अनावरण राजेंद्र जैन, कपिल जैन, संजीव जैन, कुलदीप जैन और टोनी जैन ने किया, वहीं दीप प्रज्ज्वलन का सौभाग्य अध्यक्ष सुनील जैन, राजेश जैन, रितेश जैन, दिनेश जैन एवं रूलियाराम जैन को प्राप्त हुआ।

Whatsapp Channel Join

बाल कलाकारों की नृत्य-नाटिका से भावविभोर हुआ वातावरण
जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं जैन किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित मनोहारी नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।

सैकड़ों वर्षों से चली आ रही बोलियों की परंपरा रही आकर्षण का केंद्र
महोत्सव की विशेषता रही पारंपरिक ‘बोलियां’ जिनके माध्यम से रथ यात्रा के पात्रों का चयन किया गया। श्री जी को रथ में विराजमान कराने का सौभाग्य विभोर जैन परिवार को, रथ का सारथी बनने का सौभाग्य सुरेंद्र जैन-कपिल जैन परिवार को मिला। चांदी की पुष्पवृष्टि का सौभाग्य साधना जैन-आनंद जैन परिवार ने पाया, जबकि प्रथम महाआरती सुनील जैन-ममता जैन परिवार द्वारा की गई। चंवर सेवा के लिए विनोद जैन और गौरव जैन का चयन हुआ।

शहनाई-नपीरी और भजनों से भक्तिभाव में रंगा माहौल
मथुरा राया से आई शहनाई-नपीरी टोली ने भगवान की अगवानी में मधुर प्रस्तुति दी। भजन गायक जाकिर ने अपने भजनों से एकता और भक्ति की मिसाल कायम की।

शोभायात्रा में दिल्ली के बैंड्स और आकर्षक झांकियों ने समां बांधा
ग्रेट इंडिया बैंड एवं हीरा सिंधी बैंड, दिल्ली ने भव्य शोभायात्रा में संगीत से समर्पण का यशोगान किया। शामली से आईं झांकियों ने ‘जियो और जीने दो’ एवं ‘अहिंसा’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया।

विरासत और श्रद्धा की प्रतीक ऐतिहासिक रथयात्रा
एडवोकेट मेहुल जैन ने बताया कि यह पानीपत की सबसे प्राचीन रथयात्रा है, जिसके प्रमाण 800 वर्ष प्राचीन जैन मंदिर और 1500 वर्ष पुरानी प्रतिमाएं हैं। रथ पर विराजित अष्टधातु की भगवान पारसनाथ की प्रतिमा 100 वर्षों से अधिक पुरानी है, जो नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देती है।

शोभायात्रा का मार्ग श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर अमर भवन चौक, गुड़ मंडी बाजार, हलवाई हट्टा, सराफा बाजार, सुभाष बाजार, सलारगंज गेट, इंसार बाजार, इंदिरा बाजार होते हुए पारसनाथ रोड पर संपन्न हुई। जैन समाज के साथ-साथ जैनत्तर समाज ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विशेष सम्मान और सहयोग
हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन एवं बोलियों का संचालन सचिव मनोज जैन ने कुशलता से किया।

प्रमुख रूप से प्रधान सुनील जैन, उप प्रधान सुरेश जैन, सचिव मनोज जैन, प्रबंधक पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप जैन, जैन स्कूल सोसायटी अध्यक्ष राजेश जैन, प्रबंधक संजीव जैन, दिनेश जैन, भूपेंद्र जैन, रतन जैन, राजीव जैन, बृजभूषण जैन, कुणाल जैन, राजेंद्र जैन, एडवोकेट मेहुल जैन आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें