bhateeje ke baar-baar rone par chaacha ne khoya aapa, ek saal ke bachche kee hatya

भतीजे के बार-बार रोने पर चाचा ने खोया आपा, एक साल के बच्चे की हत्या

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत के खंड गोहाना के गांव बड़ौता में चाचा ने अपने एक साल के भतीजे की हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। बच्चे की मां ने उसके बेटे की हत्या का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिहार के मोतीहारी निवासी सपना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे। उसके मामा ने उसकी शादी उत्तरप्रदेश के दुधायु निवासी राहुल से की थी। राहुल उससे हमेशा मारपीट करता रहता था। उसे राहुल से चार बच्चे पैदा हुए। जिनमें दो लड़की चांदनी (5 साल) व शबनम (3 साल), बेटा कृष्णा (2 साल) और छोटे (एक साल) का है। वह छह माह पहले अपने पति राहुल के साथ रहने के लिए पंजाब के लुधियाना आ गई थी। राहुल मजदूरी का काम करता था और उसे छोड़कर अपनी भाभी के साथ रहने लग गया था।

बड़ौत के युवक से किया था दूसरा विवाह

Whatsapp Channel Join

महिला का कहना है कि वह कुछ दिन अकेली किराये पर रही थी। इसके बाद वह अपने बच्चों का पेट पालने के लिए लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर जीवन यापन करने लगी। करीब दो माह पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक औरत से खाना मांगा। उस औरत ने कहा कि मेरी लड़की का लड़का गांव बड़ौता निवासी विक्की अविवाहित है, वह मेरी उससे शादी करवा देगी। वह बच्चों के साथ बड़ौता आ गई और विक्की से शादी कर ली।

देवर भी करता था महिला से प्यार, बेटे के रोने पर हो जाता था गुस्सा

महिला का कहना है कि विक्की का छोटा भाई पवन अविवाहित था और उससे प्यार करता था। जब उसका छोटा बेटा छोटू रोने लगता तो पवन गुस्से में कहता था कि मैं किसी न किसी दिन इसे मारकर फेंक दूंगा। शनिवार दोपहर को उसने छोटू को सास के कमरे में सुला दिया और वह कुछ काम करने लगी, लेकिन कुछ देर बाद छोटू वहां नहीं मिला। उसे शक है कि पवन ने छोटू को मारकर कहीं फेंक दिया।

सदर थाना पुलिस को दी थी शिकायत

इसके बाद महिला ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की तो गांव बड़ौता में कॉलेज के पास धान के खेत से बच्चे का शव बरामद हुआ। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह का कहना है कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।