ganje

Bhiwani: CIA ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, 10 लाख रुपये का माल बरामद

हरियाणा भिवानी

Bhiwani पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 52 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। यह गांजा भिवानी के गांव खरककलां में कुलदीप उर्फ सोमी के घर से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान से लगभग 70 किलो गांजे की खेप कुलदीप के घर पहुंची थी। पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। राजस्थान के गांजा सप्लायर विक्रम की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

गांजे के साथ गिरफ्तार कुलदीप पर पहले भी मारपीट, स्नेचिंग, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र के कुख्यात अपराधी विनोद मिताथल का साथी रह चुका है। पुलिस मामले के अन्य तार जोड़ने और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें