Kiran Choudhary raised questions on BJP's victory

Bhiwani : 3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर किरण चौधरी ने उठाए सवाल, बीजेपी को वोट देने वाली जनता को भी कोसा, गुटबाजी का बताया नुकसान

बड़ी ख़बर भिवानी राजनीति हरियाणा

हरियाणा की भिवानी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और तोशाम की विधायक, किरण चौधरी ने तीन राज्यों में बीजेपी को हुई प्रचंड जीत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुटबाजी का नुकसान बताया और बीजेपी को वोट देने वाली जनता को भी कोसा।

किरण चौधरी ने मंगलवार को अपने आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश भी दिए। किरण ने पत्रकारों से कहा कि वे हार पर समीक्षा करेंगी, लेकिन देश में चल रहे हालात पर भी चर्चा की। भिवानी में लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने बेरोजगारी, युवाओं का पलायन, पीने को पानी की कमी, विकास की अभाव, और कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि युवा दूसरे देशों में नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी वे बीजेपी को वोट क्यों देते हैं, इसका समझाना जनता को पड़ेगा।

download 9

हरियाणा में भी 500 रूपए का होना चाहिए सिलेंडर

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बीजेपी के प्रति जनता के वोट देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों को समझना होगा कि वे काम चाहते हैं या जुमले। किरण ने सीएम मनोहर लाल राजस्थान में गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए में देने की बात की और कहा कि अब हरियाणा में भी ऐसा होना चाहिए। उन्होंने गुस्से से कहा कि यह जुमला नहीं होना चाहिए और लोगों को समझना होगा कि वे क्या चाहते हैं।

evm 759

ईवीएम में गड़बड़ी की जताई आशंका

किरण ने बीजेपी के संगठन में भी सवाल उठाए और कहा कि उनके संगठन में भी जुतम पैजार होता है। उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को मानते हुए यह भी कहा कि गुटबाजी कहीं भी हो, वहां नुकसान होता है और सभी को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है और इस सरकार में कुछ भी संभव है। किरण चौधरी ने आखिर में कहा कि हरियाणा के लोग समझदार हैं और वे बीजेपी को तीसरा मौका नहीं देंगे।