arrest

Bhiwani में मिड डे मिल का राशन चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

भिवानी

Bhiwani में पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना सदर पुलिस ने GMSPS तलवंडी राणा स्कूल में मिड डे मील का राशन चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तलवंडी राणा निवासी अभय उर्फ लाबू और प्रदीप उर्फ गोलू शामिल हैं।

उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि 3 जनवरी की रात को GMSPS तलवंडी राणा के मिड डे मील किचन से अनाज चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्कूल के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर 418 किलोग्राम गेहूं और 70 किलोग्राम चावल चोरी किया गया था। स्कूल के अध्यापक फूल कुमार की शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया गेहूं बरामद किया। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..