भिवानी में बवानी खेड़ा हल्के के गांव जमालपुर में शनिवार को Ram Kishan Fauji के हजारों कार्यकर्ताओं ने बवानी खेड़ा में कोंग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी उम्मीदवार उतारने के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया है। पूरे बवानी खेड़ा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता गांव जमालपुर में एकत्रित हुए और सब लोगों ने एक सुर में बाहरी उम्मीदवार उतारने का पूरा जोरदार विरोध करते हुए एलान किया कि बाहरी उम्मीदवार को बवानी खेड़ा के किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा।
महापंचायत में सभी वक्ताओं ने एक सुर में इलाके से बाहर के उम्मीदवार को टिकट देने की निंदा की है। पंचायत में ये प्रस्ताव पास किया गया कि कांग्रेस हाईकमान के तुरंत प्रभाव से कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन वापस करवाकर रामकिशन फौजी का समर्थन करें। लोगों ने कांग्रेस हाईकमान से बात करने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जो बुलावे पर जाकर अपने हल्के की बात रखेगी। बवानी खेड़ा के हजारों कार्यकर्ताओं ने पिछले 10 सालों में भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उनका हक और सम्मान किसी बाहरी व्यक्ति के हाथों में सौंप दिया।
25 सालों से बवानी खेड़ा के लोगों की सेवा की
महापंचायत में रामकिशन फौजी ने कहा कि उन्होंने पिछले 25 साल से बवानी खेड़ा के लोगों की सेवा की है और लगातार उनके सुख दुःख में शामिल रहे हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर पूरे बवानी खेड़ा हल्के के साथ अन्याय किया है। बवानी खेड़ा की जनता इस अन्याय को सहन नहीं करेगी और अपना हक लड़कर भी लेगें। आज बवानी खेड़ा की जनता ने हजारों की संख्या में पंचायत में पहुंचकर ये दर्शा दिया है कि वो किसी भी बाहरी कैंडिडेट को स्वीकार नहीं करेंगे और 36 बिरादरी के लोग रामकिशन फौजी का तन- मन और धन से सहयोग करेंगे।