Bhiwani के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चिनार मिल में देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची।
आग की भयावहता को देखते हुए रोहतक और चरखी दादरी जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। मिल में लगी आग इतनी तेज थी कि कई घंटों तक धधकती रही।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर न पहुंचने और सही ढंग से काम न कर पाने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई।
मिल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रयास करके कुछ कपड़े बाहर निकालने में सफलता पाई, लेकिन आग के कारण करोड़ों रुपये का कपड़ा, गोदाम और ऑफिस पूरी तरह जलकर राख हो गए।
सीटीएम विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए। कर्मचारियों ने भी बताया कि आग लगते ही उन्होंने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए थे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत की।