आग

Bhiwani के चिनार मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

भिवानी

Bhiwani के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चिनार मिल में देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची।

Screenshot 1155

आग की भयावहता को देखते हुए रोहतक और चरखी दादरी जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। मिल में लगी आग इतनी तेज थी कि कई घंटों तक धधकती रही।

Screenshot 1157

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर न पहुंचने और सही ढंग से काम न कर पाने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई।

Screenshot 1152

मिल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रयास करके कुछ कपड़े बाहर निकालने में सफलता पाई, लेकिन आग के कारण करोड़ों रुपये का कपड़ा, गोदाम और ऑफिस पूरी तरह जलकर राख हो गए।

Screenshot 1156

सीटीएम विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए। कर्मचारियों ने भी बताया कि आग लगते ही उन्होंने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए थे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत की।

Screenshot 1150

अन्य खबरें