भिवानी के गली जिंदयान में अग्रवाल समाज ने AAP प्रत्याशी इंदु शर्मा को अपना समर्थन दिया है। समाज के सदस्यों ने कहा है कि इस बार भिवानी में आम आदमी पार्टी के विधायक को विजयी बनाने का उनका लक्ष्य है।
समाज के लोगों का आरोप है कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा के विधायक ने कोई ठोस कार्य नहीं किए हैं। इंदु शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सराफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली का विरोध हर जगह हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोग पानी, सड़क, और सीवरेज जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
इंदु शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 25 सितंबर को भिवानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और पार्टी जनता के बीच अपनी पांच गारंटीयों को लेकर जाएगी।