Bhiwani के बालाजी कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साहिल एक सितंबर को दोपहर बाद घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज थी, लेकिन कल देर शाम उसका शव जुई नहर में पम्प के पास मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बालाजी कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय साहिल एक सितंबर को घर से लापता हो गया था ,जिसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई थी। मृतक साहिल 10वीं कक्षा में पढ़ता था, उसके 2 भाई व एक बहन है। साहिल घर में सबसे छोटा था। साथ ही पुलिस ने कहा कि कल उन्हें फिर से सूचना मिली कि लापता साहिल की नहर में डूबने से मौत हो गई है,जिसका शव जुई नहर में मिला है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।