मुरारी लाल

Bhiwani: बागबानी करने वाले किसानों को कृषि विभाग की सलाह, पौधों की उम्र के हिसाब से डालें खाद और यूरिया

भिवानी

Bhiwani: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बागवानी करने वाले किसानों को एक विशेष सलाह दी गई है ताकि उनके बागों में कोई भी किसी प्रकार का नुकसान न हो। इसके लिए किसानों को लगाए गए नए पौधों का विशेष ध्यान रखना है, ताकि पौधों को सर्दी से बचाया जा सके।

Screenshot 990

इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि निरंतर अंतराल पर पौधों में सिंचाई करनी चाहिए ताकि सर्दी से बचाव हो सके। वहीं उन्होंने पौधों की उम्र के हिसाब से देसी खाद व यूरिया डालने की बात कही। एक से तीन वर्ष के पौधों में 10-40 किलो खाद, 4 से 6 वर्ष के पौधों में 40 -70 किलो खाद डालने की सलाह दी गई है।

Screenshot 989

इसी प्रकार एक से 3 वर्ष के पौधों में 200g-300 ग्रम यूरिया , 4-6 वर्ष के पौधों में डेढ़ किलो के साथ फॉस्फेट। इसी प्रकार उन्होंने से पोटाश पौधों में उम्र के हिसाब से बताया तथा दिसंबर के यूरिया न डालने की सलाह भी दी ,क्योंकि फरवरी ,अप्रैल में खाद का शेड्यूल बनाना है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 991

वहीं उन्होंने कहा कि बेर, अनार का स्कोप है, दिसंबर से 15 फरवरी तक लगा सकते हैं, उन्होंने एक मीटर चौड़ा गड्डा खोदने से लेकर सारी विधि बताई और कहा कि विभाग द्वारा अनुमोदित पौधे ही लगाएं।

अन्य खबरें