auto rickshaw driver was stabbed to death

Bhiwani में ऑटो रिक्शा चालक की चाकुओं से गोद कर हत्या, गर्दन पर किए अनगिनत वार

भिवानी

Bhiwani में एक ऑटो रिक्शा चालक(auto rickshaw driver) की आज दोपहर को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एक युवक ने पहले फोन पर ऑटो किराए पर बुक करवाया था। उसके बाद अपने गांव बुलाकर रास्ते में चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर डाली।

भिवानी जिले के मानेहरू गांव निवासी मोनू ने बताया कि वह मोनू, सोनू और सोमबीर तीन भाई थे। सोमबीर उनमें सबसे छोटा था। वह ऑटो रिक्शा चलाता था। उसका दो महीने का बेटा और पत्नी रेखा है। मृतक के भाई मोनू ने बताया कि आज दोपहर को गांव नांगल के रहने वाले राहुल ने फोन पर ही उसके भाई सोमबीर का ऑटो रिक्शा बुक कर अपने गांव नांगल बुलाया था। उसके बाद सोमबीर अपना ऑटो लेकर नांगल चला गया था।

auto rickshaw driver was stabbed to death - 2

मोनू ने बताया कि वह राहुल और उसके साथी वैदू को लेकर नांगल गांव से ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सोमबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी गर्दन(neck) पर अनगिनत वार किए। बाद में उसे दो युवकों ने बाइक पर अस्पताल पहुंचाना चाहा तो हमलावरों ने उसे नीचे गिरवा दिया। बाद में किसी तरह उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

Whatsapp Channel Join

जांच में जुटी पुलिस

वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने मृतक के भाई मोनू के बयान पर राहुल और उसके साथी वैदू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य खबरें