Bhiwani : बेटी की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड, पैसों की तंगी के कारण उठाया कदम

बड़ी ख़बर भिवानी

जिला भिवानी में मंगलवार को विद्यानगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी 8 वर्षीय बेटी की गला रेत और पंखे से फंदा लगाकर खुद भी सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर मौके पर थाना औद्योगिक पुलिस प्रभारी एसआई विशेष टीम के साथ पहुंचे और बाप बेटी के शव को कब्जे में लिया। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

जानकारी अनुसार भिवानी के नए बाजार का रहने वाला 30 वर्षीय पवन फिल्हाल विद्या नगर के एक मकान में परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। वह अपने भाई की स्टील व एल्यूमीनियम की दुकान पर ही काम करता था। पवन ने मंगलवार को सुबह के समय तेजधार हथियार से अपनी 8 वर्षीय मासूम बच्ची रिया की गला काटकर हत्या कर दी और उसके बाद पवन ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कई दिन से उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Whatsapp Channel Join

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पवन ने पैसों की तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही बाप-बेटी के शव के पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह भेजा गया है।

जानकारी देते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस प्रभारी विशेष ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पवन ने पहले अपनी बेटी की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की बाद में खुद ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की। शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पैसों की तंगी के कारण यह कदम उठाने के बारे में लिखा हुआ है।

एक सप्ताह पहले गई पत्नी नहीं आई साथ

बताया जा रहा है कि मृतक पवन की पत्नी प्रीति एक सप्ताह पहले 8 वर्षीय बच्ची रिया के साथ मायके चली गई थी। पवन अपनी पत्नी व बच्ची को लेने के लिए ससुराल भी गया था, लेकिन ससुराल वालों ने पवन को उसकी 8 वर्षीय बच्ची रिया थमा दी और उसे वापस घर भेज दिया गया, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई।