Bhiwani court ने मंगलवार को एक मामले में दो लोगों को दोषी करार दिया है। उन्हें प्रतिबंधित दवा बेचने(Selling Banned Drug) के आरोप में पकड़ा गया था। अदालत ने दोनों विक्रेताओं(Dealer) को 12-12 वर्ष की कैद और 01-01 लाख रुपए के जुर्माने के साथ सजा(Imprisonment) सुनाई।
इस मामले में पुलिस टीम ने 2016 में एक व्यक्ति को दादरी गेट भिवानी के पास से दवा के साथ गिरफ्तार किया था। उन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी प्रदीप और विजय को अदालत ने दोषी ठहराया है। उन्हें 12-12 वर्ष की कैद और 01-01 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

अगर जुर्माना नहीं दिया तो उन्हें अतिरिक्त सजा होगी। मामले में पकड़े गए आरोपी उत्तम नगर भिवानी निवासी प्रदीप व दादरी गेट रामगंज मोहल्ला भिवानी निवासी विजय को एडिशनल सेशन जज अजय पाराशर की अदालत द्वारा दोषी ठहराते हुए 12-12 वर्ष की कैद एवं 01-01 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।