Bhiwani के बवानी खेड़ा में मामूली सी बात पर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह पशुओं को देखने के लिए अपने प्लांट में गया था। जब वह अपने घर वापस आया तो उसका पड़ोसी पवन अपने घर के आगे बैठा था। मैनें उसे कहा कि अपने घर का कूड़ा मेरे घर के आगे मत फेंको। इतना कहते ही उसने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसके परिवार वाले लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी लेकर आए और मुझ पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर चोटें आने के कारण मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने प्रदीप के ब्यान पर केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।