Bhiwani: अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधि मण्डल आज बुधवार को लघुसचिवालय पहुंचकर उपमंडल अधिकारी से मिला और किसानों से सम्बंधित समस्याओं को उनके सामने रखा और कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाए।वहीं उन्होंने ज्ञापन पत्र भी प्रेषित किया।
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, व्यापारी नेता देवराज महता , किसान नेता कमल प्रधान व मजदूर नेता सुखदेव पालवास ने कहा कि रबी फसल बुआई के समय न तो किसानों को नहरी पानी मिल रहा है और न ही डीएपी खाद मिल रही है। बार-बार जिला प्रशासन व सरकार से अनुरोध करने के बाद भी पानी व डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में किसानों में भारी रोष है । जब राज्य सरकार व जिला प्रशासन को पहले से पता कि रबी फसल बुआई के समय डीएपी खाद की किसानों को बहुत जरूरत पड़ती है, फिर भी समय रहते उन्होंने कोई उपाय नहीं किए , उसी का परिणाम है कि आज किसानों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न मण्डियों में बाजरा भारी मात्रा में आ रहा है , परन्तु खरीद , उठान व भुगतान की गति बहुत धीमी है , इसे तेज करने की मांग की है तथा गांव व शहर में अवारा पशुओं के प्रबन्ध की मांग की है । अवारा पशु गांव में फसलों को बर्बाद कर रहे है तथा शहर में दुर्घटना का कारण बन रहे हैं , जिला परिषद व जिला प्रशासन उनके प्रबन्ध के लिए कोई पुख्ता प्रबन्ध नहीं कर रहे हैं । उन्होंने जल्दी समस्याओं से कर देने की मांग की है । किसान सभा की मांगे पूरी न होने पर किसान एकजुट होकर सड़कों पर उतरने की बात भी कही।