भिवानी में अब खराब पड़ी सड़कों की हालात सुधरेगी। शहर की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि का बजट मंजूर हुआ है। 25 करोड़ रुपये की राशि विगत में सीएम मनोहर लाल ने सभी विधायकों को अपने हल्कों में विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की थी। अब इस कार्य को पूरा किया जाएगा। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर की दो सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
जिले में खराब पड़ी सड़कों को लेकर विधायक ने सुधारीकरण के लिए मंजूरी दी है। शहर के लोगों ने विधायक के पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। विधायक सर्राफ ने पंचायती गेट से लेकर फैंसी चौक और नया बाजार से लेकर फैंसी चौक तक की दो सड़कों का शिलान्यास किया।
सरकार के पास पैसे की कमी नहीं- विधायक
विधायक घनश्याम सर्राफ कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। बस शर्त यह है कि लोग सार्वजनिक कार्य को लेकर सरकार के आगे लेकर आए। उस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल का भिवानी जिले के साथ विशेष लगाव है। सीएम मनोहर लाल भिवानी के विकास के लिए दिल खोल कर धन राशि उपलब्ध करा रहे है।
शहर की सभी सड़कों का होगा नवीनीकरण
उन्होंने कहा कि आने-वाले समय में भिवानी के किसी भी क्षेत्र की सड़क खराब नहीं रहेगी। सभी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा। जल्द शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत के लिए भी टेंडर जारी किए जाएंगे। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, संजय, सूरज, महेश, विजय जांगड़ा, सुरेश, प्रमोद, सुंडाराम, सुशील, अमर दीप, विजेंद्र, राजेश, हरी ओम, राजेश, नफेसिंह, नवीन, ताराचंद जांगड़ा, प्रेम शर्मा, मोनू पंडित, प्रहलाद गुर्जर, जोगेंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।

