खिड़की उखाड़ लाखों रुपये के आभूषण, नकदी चोरी कर फरार हुए चोर

भिवानी

भिवानी के गांव खरक कलां में खेतों में बने मकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। मकान से चोर कमरे की खिड़की उखाड़कर करीब 10 लाख रुपये की कीमत के आभूषण और 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। इसके अलावा पीड़ित के पड़ोस में स्थित एक अन्य मकान से भी 1500 रुपये चोरी कर ले गए।

चोरी के मामले में पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रात के अंधेरे में की चोरी

निवासी सुनील ने बताया कि उनका मकान गांव से बाहर खेत में में बना है। गत 7 सितंबर की रात को उसके परिवार के सदस्य घर पर ही सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने अपने घर के आस-पास जांच की तो उन्हें कोई नहीं मिला।

लेकिन जब उन्होंने अपने घर में बने कमरे को चेक किया तो उनके एक कमरे की खिड़की उखड़ी हुई थी। कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। घर के बाहर की तरफ बनी बैठक में उनका एक बक्सा पड़ा मिला। जब उन्होंने बक्सा को चेक किया तो उसके अंदर रखे सोने और चांदी के आभूषण नहीं मिले।

पड़ोसी के घर को भी बनाया निशाना

सुनील ने बताया कि बक्से में सोने से बने चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, हार और अन्य आभूषण रखे थे। जिनका करीब 19 तोला वजन था। इसके अलावा करीब 900 ग्राम चांदी से बने आभूषण भी थे। ये सभी चोरी कर लिए गए। पीड़ित ने बताया उसकी बक्सा में 50 हजार की नकदी भी रखी थी। जिसको चोर ले गए।

पीड़ित के घर से करीब 200 मीटर दूर पड़ोसी जंगपाल के घर से भी चोर 1500 रुपये चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सबूत जुटाए। इस मामले में सदर पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।