रंजिश के चलते सब्जी बेचने वाले की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, घर के सामने फोन पर बात करना पड़ा महंगा

भिवानी

भिवानी में घर के सामने फोन पर बात करने से मना करने पर एक सब्जी बेचने वाले की कुल्हाडी से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहतक के बोहर निवासी देवेंद्र के रुप में हुई है। सूचना मिलने पर तोशाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शव पर चोटों के निशान मिलें हैं।

मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक देवेंद्र करीब तीन-चार महीने पहले गांव ईश्रवाल में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और सब्जी बेचने का काम करता था।

फोन पर बात करने से किया था मना

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने बताया कि देवेंद्र का पड़ोसी उसके किराए के मकान के बाहर फोन पर बात कर रहा था। जब देंवेद्र ने इस बात को लेकर एतराज किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई ओर ये इतनी बढ़ गई कि आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने देवेंद्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया है और आगे मामले की जांच कर रही है।