हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम ने शराब के एक ठेके पर छापेमारी की। टीम द्वारा छापेमारी के दौरान शराब ठेकों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से कम रेट में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके चलते सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की।
छानबीन के बाद शराब के ठेके पर कई अनियमितताएं मिली। जिसके बाद शराब के ठेके को सील कर दिया गया है। साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेकेदार पर नियम के अनुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा।
170 की शराब को 120 में बेचने की मिली थी सूचना
पुलिस इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया कि शराब के ठेके पर देसी शराब कम रेट पर बेचे जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। सरकार द्वारा निर्धारित देशी शराब की बोतल का रेट 170 था, लेकिन यह बोतल सेल्समैन द्वारा 120 रुपए में बेची जा रही थी। यह शराब की गुणवत्ता कम होने को भी दर्शाता है। फिलहाल हमने अनियमितता पाए जाने के बाद शराब के ठेकों को लिए सील कर दिया गया है।
नियम के अनुसार ठेकेदार पर लगेगा जुर्माना
उन्होंने बताया कि जांच के बाद शराब के ठेकेदार पर जुर्माना भी नियम अनुसार लगाया जाएगा। उन्होंने शराब ठेकेदारों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के रेट पर ही शराब बेचें, अन्यथा जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

