MP Dharmbir Singh

Bhiwani : सांसद धर्मबीर सिंह को केंद्र में मंत्री पद दिया जाए- भगवान दास कालिया

भिवानी

Bhiwani-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से सांसद धर्मबीर सिंह के तीसरी बार विजय होने तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जीत पर दादरी गेट कबीर चौक पर धानक समाज के प्रधान भगवान दास कालिया के नेतृत्व में लड्डू बांट कर खुशी जताई।

भगवान दास कालिया ने बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आवाज को दिल्ली संसद भवन में उठाया और अनेक समास्याओं का समाधान भी करवाया। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह जननायक वे हमेशा जनता व आम लोगों के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह राजनीति के पूरोधा हैं लोकसभा क्षेत्र से वे पूरी तरह से रूबरू हैं।

Screenshot 178

उन्होंने कहा कि वे लोकसभा क्षेत्र के अधुरे पड़े विकास कार्यों को भाजपा सरकार के सहयोग से पूरा करवाने का काम करेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह को केन्द्र में मंत्री पद दिया जाए जिससे उसके हाथ मजबूत होंगे और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर अनिल पेंटर, अनील डाबला प्रधान, राजेश डाबला, राजकुमार सोलंकी, बबलू हलवाई, प्रदीप किराड़, राजेन्द्र किराड़, कृष्ण जलेबीवाला, शोकी डाबला, इन्द्रो, शारदा, दारे, काली, कमलेश, प्रवेश, हरीओम लडवाल, शिवकुमार पराशर, सोनू सैनी, राजेश धनखड़ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें