डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य

Bhiwani: क्रोनिक किडनी के सभी मरीजों के लिए अब नि:शुल्क डायलिसिस

भिवानी

Bhiwani: राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए फ्री डायलिसिस की घोषणा की है। डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य ने बताया कि मरीज को डायलिसिस प्रक्रिया निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में अभी तक यह व्यवस्था कुछ केटेगरी जो कि बीपीएल, आयुष्मान कार्ड धारक तथा जिसकी आय 1 लाख 80 हजार से कम है, उनको नि:शुल्क डायलिसिस दी जाती थी।

इसके अलावा अन्य मरीजों से डायलिसिस के लिए नेगेटिव और पॉजिटिव मामलों में निर्धारित चार्ज किया जाता था, लेकिन अब सरकार के निर्देशानुसार सभी मरीजों के लिए इस सुविधा को मुफ्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के निर्देशानुसार किडनी रोग से संबंधित जो भी मरीज आता है, तो उससे कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। जिला भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में कुल 12 मशीने हैं, जिसमे 4 मशीन पॉजिटिव मरीजों के लिए (एचआईवी हेपेटाइटिस-बी तथा हेपेटाइटिस-सी) और 8 मशीन बाकी सभी मरीजों के लिए है।

अस्पताल में प्रतिदिन दो शिफ्ट में लगभग 20 से 25 मरीजों का डायलिसिस किया जाता हैं। जिला में अभी 75 से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी डायलिसिस विभाग द्वारा की जा रही है। पिछले कुछ सालो में ह्रदय के साथ-साथ गुर्दे (किडनी) की बीमारी में भी तेजी से इजाफा दर्ज किया गया हैं। मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान कराना स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के गुर्दे सही तरीके से काम नहीं करते या किडनी पूरी तरह से फेल हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में किडनी से जुड़े रोग, लम्बे समय से डायबिटीज के रोगी और उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में मरीजों को डायलिसिस चिकित्सा की जरुरत होती हैं।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *