Bhiwani जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए हत्यारोपी पर फाजिल्का थाने में पहले से हत्या की शिकायत दर्ज थी। आरोपी ट्रेन के रास्ते भागने की फिराक में थे। इस सूचना पर तुरंत पुलिस ने आरोपियों को सीआईए के हवाले किया।
Bhiwani पंजाब के फाजिल्का जिला में मर्डर की वारदात को अंजाम देकर, ट्रेन के जरिए भागने वाले आरोपी को भिवानी जीआरपी पुलिस ने काबू कर सीआईए के हवाले किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है जिनमें से एक पर थाना फाजिल्का में हत्या का मामला दर्ज है।
आरोपी ट्रेन के रास्ते भागने की फिराक में थे
इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि फाजिल्का सिटी एसएचओ से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक हत्या आरोपी ट्रेन के रास्ते भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तुरंत प्रभाव से जीआरपी पुलिस में टीम गठित की और फाजिल्का से आने वाली ट्रेन 14730 में सर्च अभियान चलाया तथा 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि दोनों में से एक पर हत्या का मामला दर्ज है तथा दूसरे का क्या रोल है उसकी गहनता से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल दोनों को सीआईए के हवाले कर दिया गया है।