Bhiwani के सिवानी, बवानीखेड़ा और लोहारू नगर पालिकाओं के चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। आगामी 2 मार्च को इन तीनों नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सदस्य पदों के चुनाव होने हैं।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि सिवानी के लिए 16, बवानीखेड़ा के लिए 16 और लोहारू के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों के लिए कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना प्रशासन का मुख्य दायित्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न हो, इसके लिए सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन किया गया है। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान डीआईओ अमित लांबा ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी और उन्हें यह आश्वासन दिया कि चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस बैठक में एसडीएम महेश कुमार सहित नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।