Bhiwani में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के हलके तोशाम में बूथ नंबर-8 में लगा CCTV कैमरा गायब हो गया। पोलिंग बूथ(polling booth) अधिकारी ने मामले की शिकायत तोशाम थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस की छानबीन जारी है।
बूथ नंबर-8 पर पोलिंग पार्टी अधिकारी अंकुर ने बताया कि पोलिंग पार्टी (54) जब बूथ नंबर 8 खानक(Khanak) में पहुंची तो यहां लगा सीसीटीवी(CCTV) कैमरा गायब मिला। इसकी सूचना बीएलओ और सरपंच खानक को दी गई। उन्होंने बताया कि कैमरा लगाया गया था, लेकिन पोलिंग पार्टी के वहां पहुंचने से पहले ही इसको शुक्रवार को ही किसी ने चोरी कर लिया। कैमरे को अज्ञात व्यक्ति मतदान होने से पहले ही उतार ले गए।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट ARO तोशाम को दी। बूथ नंबर 8 के प्रजाइड़िंग अधिकारी अंकुर ने तोशाम थाना में शिकायत दी। पोलिंग बूथ आफिसर की शिकायत मिलने के बाद SHO तोशाम शिवकुमार व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज किया है।