cm flying raid

Bhiwani के सामान्य अस्पताल के एंबुलेंस कंट्रोल रूम में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

भिवानी

Bhiwani के सामान्य अस्पताल में आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में छापा मारा और इस मामले में सीएम फ्लाइंग की और से नोडल अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड की जांच की व लोगो से फोन पर बात कर के पूछा गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने ये भी जांच की के कितनी एंबुलेंस लगी और उन एंबुलेंस की लाइव लोकेशन की जांच भी की गई।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 25 एंबुलेंस है और भिवानी शहर में टोटल पांच एंबुलेंस है जो सुचारू रूप से चल रही है और दो एंबुलेंस रिपेयर के लिए गई हुई है जो रिपेयर होने के बाद वापस अपनी सेवाएं देंगी। सीएम फ्लाइंग की टीम को एंबुलेंस कंट्रोल रूम मे रिकॉर्ड और लाइव लोकेशन में कमियां पाई गई जिस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अधिकारी को कमियों को ठीक करने के आदेश दिए।

अन्य खबरें