हरियाणा प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है मुद्दों आधारित राजनीति भी चुनाव में अपना स्थान बनाती जा रही है। इसी के चलते हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी ने भिवानी में पर्ची-खर्ची के मुद्दे पर ध्यान देने के उद्देश्य से अचानक भिवानी के आकाश इंस्टीट्यूट पहुंचकर बच्चों के साथ बात की तथा बगैर खर्ची-पर्ची नौकरी लगने का संदेश प्रदेश के मतदाताओं को देने का प्रयास किया।
CM नायब सिंह सैनी ने आकाश संस्थान में पढ़ रहे बच्चों के बीच ना केवल अपना व्यतव्य दिया, बल्कि यह बताने का भी प्रयास किया कि हरियाणा प्रदेश में युवाओं को नौकरी के लिए किसी राजनेता के यहां चक्कर नहीं काटने पड़े। उसके बाद CM ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है तथा कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कह रहे है। फर्क यह है कि कांग्रेस के प्रत्याशी कह रहे हैं कि दो लाख में से दो हजार नौकरी वे लगाएंगे, ऐसे में CM का इशारा यह था कि कांग्रेस फिर से पर्ची-खर्ची नौकरियों में शुरू करना चाहती है तथा नौकरियों में भ्रष्टाचार की शुरूआत कांग्रेस करेगी।
50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
भिवानी के कोचिंग संस्थान में पहुंचे CM नायब सिंह सैनी से जब पूछा गया कि लाखों-हजारों रूपए खर्च कर बच्चें कोचिंग कैसे कर पाएंगे तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में गांव में ई-लाईब्रेरी बनाने का निर्णय लिया है, जहां बच्चें कोचिंग की तैयारी कर पाएंगे।
पेपर लीक पर पूछे गए सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कुछ ही जगह पर पेपर लीक हुए है, जिन पर सख्ताई से कार्य हुई हैं। जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में पेपर देने वाले उम्मीदवार ही दूसरे होते थे। प्रदेश के 10 जिलों में आईएमटी की स्थापना कर 50 हजार के लगभग युवाओं को नौकरी दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भले ही पर्ची-खर्ची की तरफ लोगों की तरफ ध्यान दिलाना चाहते थे, परन्तु आकाश इंटीट्यूट जैसे संस्थान लाखों रूपए फीस लेकर इंजीनियर व डॉक्टरी की पढ़ाई में दाखिला दिलवाने के लिए जाने जाते हैं।