Bhiwani

Daljeet Talu ने कांग्रेस व बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टीयों ने जनता को लूटने का किया काम

भिवानी विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Daljeet Talu ने अपने बयान में कहा अनिरूद्ध और श्रुति चौधरी दोनों बंसीलाल परिवार से हैं और जब ये पैदा हुए थे तब सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए थे क्योंकि इनको जानता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हरियाणा जनता के बीच जाएंगे। जैसे पानी, स्वास्थ्य , बिजली, सभी सुविधा शामिल हैं।

दलजीत तालू ने कहा की अरविंद केजरीवाल की जमानत से उन्हें ताकत मिली है और जल्द से जल्द हरियाणा में बड़ी रैलियां की जायेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी लोग आप को मौका देना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में प्रचार शुरू करेंगे। दलजीत तालू ने कहा की बीजेपी और कांग्रेस ने जानता को लूटने का काम किया है।

अन्य खबरें