Bhiwani में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानसिक रूप से बीमार था और दो दिन से घर से लापता था। सुबह के वक्त घूमते हुए लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है। लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार भिवानी में पिलानी रोड पर ब्रिज के पास सुबह के वक्त घूमते हुए लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है। युवक को पेड़ से लटका देख लोगों में खलबली सी मच गई और तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और बाद में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
मृतक के भाई ने पुलिस को बयान में बताया कि उसके भाई राजेश की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण वह दो दिन से घर से भी लापता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।







