जिला पुलिस भिवानी की आम जनता से अपील, सोशल मीडिया पर अफवाहों ना करें फॉरवर्ड, पुलिस एक्शन मोड में

भिवानी

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं आमजन से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें। जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो।

किसी भी तरह का अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म सम्प्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धर्म या जाति पर कोई गलत हुई टिप्पणी, तो पुलिस सख्त
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है।

Whatsapp Channel Join

समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

आपत्तिजनक फोटो दूसरे अकाउंटों में डालने पर पाबंदी
किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक या अन्य आपत्तिजनक फोटो या वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर ना डालें और ना ही दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करें। जिला पुलिस भिवानी की आमजन से अपील है कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 या अपने संबंधित थाना व पुलिस चौकी को तुरंत इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।