rain

Bhiwani में हुई बारीश के कारण कई स्थानों पर जलभराव

भिवानी

Bhiwani शहर में शनिवार को अच्छी बारिश की दस्तक हुई है। जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है। यही नही इस बारीश किसानो की भी उमीद जगी है। अच्छी बारीश से जहाँ गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं भिवानी शहर में कई बस्तियों व मुख्य मार्गो पर जल भराव हुआ है। इससे जिला प्रशासन व जानस्वाथ्य विभाग की टीम को सतर्क होकर काम करना होगा। ताकि आगे मानसून की तेज बारीश में अधिक समस्या शहर में न खड़ी हो सके।

वही लोगो ने कहा है कि इस बारिश से गर्मी से राहत मिल है और किसानों को भी बारिश से फायदा हुआ है और किसान ने खरीब की फसल बोई हुई हैं जिसको सिंचाई की जरूरत थी अब उस की पूर्ति होगी और किसान को काफ़ी राहत मिलेगी।

अन्य खबरें