BAARISH

Bhiwani में मानसून की पहली बारीश, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

भिवानी

Bhiwani शहर में बुधवार को अच्छी बारिश की दस्तक हुई है। जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है। यहीं नही इस बारीश में किसानो की भी उमीद जगी है। अच्छी बारीश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं भिवानी शहर में कई बस्तियों व मुख्य मार्गो पर जल भराव हुआ है। इससे जिला प्रशासन व जानस्वाथ्य विभाग की टीम को सतर्क होकर काम करना होगा। ताकि आगे मानसून की तेज बारीश में अधिक समस्या शहर में न खड़ी हो सके।

बारीश को देखते हुए शहर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बारिश के आने के साथ ही डी.सी. नरवाल व जिला अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए सभी डिस्पोजल को मौके पर जाकर चैक करें और पानी की निकासी निर्बाध रूप से हो ताकि शहर में जलभराव की समस्या न बने। जिसके चलते कुछ स्थानों पर डिस्पोजल की मोटर चला दी गई हैं, लेकिन निचले स्थानों पर कई जगह बारीश का पानी सड़को पर खड़ा है, सिवरेज और नाले ओवर फॉलो हो चुके है।

इन स्थानों पर हुआ जलभराव

Whatsapp Channel Join

हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर और कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक सहित अनेक स्थानों पर जलभराव है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से अपील की है कि इस पहली बारिश में जो कई स्थानों पर सिवरेज और नाले ओवर फॉलो हो चुके हैं। पानी खड़ा हुआ है,जल भराव के कारण कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है।

गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश के पानी से शहर के अंदर जलभरा व हुआ है, इस लिए जिला प्रशासन संज्ञान ले और ताकि आगे आने वाली बारिश में किसी प्रकार की समस्या ने खड़ी हो। इसलिए प्रशासन वविभाग सावधान होकर इस समस्या पर काम करें। तो अच्छी तरह से नालों और सिवरेज की सफाई करें तो आगे जो बड़ी समस्या नहीं खड़ी होगी। नहीं तो अभी कई स्थानों पर जल भरा हुआ है,आने वाले समय में जो अधिक जल भराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

अन्य खबरें